बहुकर्यात्मक परिसर
रेल भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) ने IRCON, RITES, RVNL और निजी क्षेत्र के माध्यम से मल्टी फंशन कॉम्प्लेक्स (MFC) विकसित करने की जिम्मेदारी दी है l रेलवे स्टेशनों पर MFCs शॉपिंग, फूड स्टॉल/रेस्टोरेंट, बुक स्टॉल, पीसीओ बूथ, एटीएम, मेडिसिन और वैरायटी स्टोर, बजट होटल, पार्किंग स्पेस और रेल उपयोगकर्ताओं को इसी तरह की अन्य कई सुविधाएँ प्रदान करेंगे l एमओयू से सार्वजानिक क्षेत्र के उपक्रमों और निजी क्षेत्र के लिए खुली बोली प्रक्रिया के माध्यम से अपफ्रंट लीज प्रीमियम या रेवन्यू शेयरिंग आधार पर ३०-४५ साल की लीज पर साइट्स दी जा रही है l रेल मंत्रालय ने २००९-१० और २०१०-११ में क्रमशः ६७ और ९३ एमएफसी साइटों को मंजूरी दी है l