
श्री वेद प्रकाश डुडेजा
उपाध्यक्ष/रे.भू.वि.प्रा.
श्री वेद प्रकाश डुडेजा ने ०८.०४.२०१९ को रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) के उपाध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है l वह पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज, चंडीगढ़ के पूर्व छात्र हैं, उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है और वहां से स्ट्रक्चर्स में पोस्ट-ग्रेजुएशन किया है l वह १९८६ बैच के आईआरएसई अधिकारी हैं, जिन्होंने विभन्न कैपसिट्स में काम किया है l